जयपुर। आजकल के युवाओं और लड़कों में स्मार्टफोन का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। वो इस पाने के लिए अब किसी भी हद तक जाने को तैयार हो रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है। जहां पर एक लड़के ने स्मार्टफोन नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, बूंदी के पराना गांव में 18 साल का एक लड़का 9वीं कक्षा का छात्र था। उसने स्मार्टफोन नहीं मिलने के कारण बुधवार को 70 फुट गहरी खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली। लड़के के माता-पिता दोनों मजदूरी करते हैं और उन्होंने मोबाइल नहीं खरीद पाने में असमर्थता जताई थी। इसी बात को लेकर लड़के की अपने अभिभावकों से झगड़ा भी हुआ और वो अपने छोटे भाई के साथ घर से बाहर निकल गया। थोड़ी देर बाद एक गहरी खाई के नजदीक पहुंचकर उसने गुस्से से उसमें छलांग लगा दी। छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह कहते हुए खाई में छलांग लगा दी कि ‘‘मैं मरने जा रहा हूं।’
Facebook
Twitter
Google+
RSS