बार्सिलोना: स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की ओर से किए गए दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग के 26वें दौर के मैच में सेल्टा वीगो को 5-0 से मात दी.
शनिवार देर रात कैम्प नाउ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बार्सिलोना ने जीत हासिल कर लीग सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा कि क्यों उन्होंने लिया क्रिकेट से संन्यास का फैसला
मैच के पहले हाफ में बार्सिलोना ने मेसी (24वें मिनट) और नेमार (40वें मिनट) की मदद से दो गोल दागे। इसके बाद दूसरे हाफ में भी सेल्टा वीगो को एक भी गोल का मौका न देते हुए क्लब ने तीन और गोल दागे.
बार्सिलोना के लिए दूसरे हाफ में तीन गोल इवान रेकिटिक (54वें मिनट), सैमुएल उमीती (61वें मिनट) और मेसी (64वें मिनट) ने किए.
वेस्टइंडीज के 6.7 फीट क्रिकेटर को देख फैन हुए हैरान
स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने लीग सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, लेकिन वह इस सूची में दूसरे स्थान पर काबिज रियल मेड्रिड से एक अंक ही दूर है.
इससे पहले रियल मेड्रिड ने जीता अपना मुकाबला
रियल मेड्रिड क्लब ने स्पेनिश लीग के 26वें दौर के मैच में करीम बेंजेमा के दो गोलों की मदद से एइबर क्लब को 4-1 से मात दी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में रियल की टीम में उसके दो सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गारेथ बेल नहीं थे. इसके बावजूद क्लब ने जीत हासिल की.
मैच के पहले हाफ में ही बेंजेमा ने दो गोल दागकर रियल को काफी आगे कर दिया. बेंजेमा ने ये दो गोल 14वें और 25वें मिनट में किए. इसके बाद जेम्स रोड्रिगेज की ओर से 29वें मिनट में किए गए गोल के साथ रियल ने एइबर पर 3-0 से बढ़त बनाई.
दूसरे हाफ में भी रियल ने अच्छा खेल दिखाया और 60वें मिनट में मार्को असेंसियो के गोल से एइबर पर 4-0 से बढ़त बना ली. एइबर की ओर से इस मैच का इकलौता गोल रुबेन पेना (72वें मिनट) ने किया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS