देश की रक्षा प्रणाली को धार देने के लिए भारतीय वायुसेना जल्द ही पश्चिमी सीमा पर इजरायली वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली (SPYDER) तैनात करने वाला है. इसकी मदद से वायुसेना रक्षा तंत्र को मजबूती देने वाली है. पाकिस्तान और चीन जैसे देशों से निपटने के लिए जल्द ही इसे सीमाओं पर तैनात किया जाएगा.
अपने पहले बजट में सुरक्षा पर ध्यान देंगे डोनाल्ड ट्रंप
यदि पड़ोसी मुल्क विमान, क्रूज मिसाइल, निगरानी विमान या ड्रोन के ज़रिये हमारे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की कोशिश करेंगे तो ये सुरक्षा तंत्र उसे नाकाम करने में सक्षम होगा. रक्षा मंत्रालय वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्पाइडर मिसाइल सिस्टम को तैनात करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है.
स्पाइडर की खासियत
इजरायली स्पाइडर सतह से हवा में मार करने में सक्षम है. ये 15 किमी दूर और 20 से 9000 मीटर ऊंचाई तक दुश्मन को तबाह कर सकता है.
आखिर क्यों पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को कहा जा रहा है भारतीय भोंपू
रक्षा सूत्र बताते हैं कि भारतीय वायु सेना इसका इस्तेमाल सतह से हवा में मार करने वाले स्वदेशी मिसाइल आकाश के साथ करेगी.
स्पाइडर की डील
भारतीय वायुसेना ने साल 2008 में ही इसकी डील कर ली थी, जिसके तीन-चार महीने बाद इसकी सप्लाई भी शुरू हो गई थी. लेकिन उसी समय टाटा ट्रकों की खरीद में घूस के आरोप के चलते इसकी सप्लाई की प्रक्रिया में देरी होती चली गयी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS