नई दिल्ली: अगर आप स्नैपडील की 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चली त्योहारी सेल में सस्ती खरीदारी करने से चूक गए हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. अपनी त्यौहारी सेल के खत्म होने के एक हफ्ते के भीतर ही ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने इसका दूसरा संस्करण 12 अक्तूबर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है.
2 से 6 अक्तूबर की सेल के दौरान कंपनी ने 1.1 करोड़ से ज्यादा सामान (यूनिट्स) का लेन-देन किया लेकिन ये अमेजन और फ्लिपकार्ट से काफी पीछे रह गई.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसकी 12 से 14 अक्तूबर की सेल में स्नैपडील इलैक्ट्रॉनिक्स, फैशन और घरों (प्रॉपर्टी) पर छूट देगी. इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वालों को 10 फीसदी की छूट तुरंत मिलेगी. इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड से पेमेंट करने पर स्नैपडील आईफोन-7 और आईफोन-7प्लस पर भी 10,000 रुपये की छूट प्रदान करेगी.
तो लीजिए तुरंत ही आ गया है आपके लिए मौका एक बार फिर सस्ती खरीदारी करने का. तो अगर पिछली बार चूक गए थे तो इस बार देर ना कीजिए और अमेजिंग डील्स खत्म होने से पहले ही कर डालिए त्योहारों की धमाकेदार शॉपिंग.
Facebook
Twitter
Google+
RSS