तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आई है. यहाँ के एक स्कूल में जंगली हाथी अपने बच्चों के साथ स्कूल का गेट तोड़ कर अन्दर घुस गए. स्कूल में हाथी जब अन्दर आया उसे देख कर एक आदमी अचानक वहा से भागा.
CCTV : Wild Elephants break gate, enter school campus in Coimbatore(Tamil Nadu) (4.3.17) pic.twitter.com/FLnz3DdOUT
— ANI (@ANI_news) March 5, 2017
स्कूल में अन्दर जाने के बाद जानवरों ने क्या किया इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है.
कुछ समय पहले एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमे एक स्कूल में चीता घुस गया था. लेकिन सही मौके पर वन विभाग को फोन कर के चीते को पकड़ा गया था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS