नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान सफलता और असफलता को सहज भाव से लेती हैं। वह खुशी हो या गम हर परिस्थिति का मजबूती के साथ सामना करना में विश्वास रखती हैं।
दरअसल, सोहा का मानना है कि बुरा दौर और मुश्किल समय इंसान को बहुत कुछ सिखा जाता है। मुश्किल समय से जिंदगी को बेहतर समझ मिलती है और वह हमें खुशी के पलों को सहजने के लिए प्रेरित करता है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोहा ने कहा, ‘सच्चाई कितनी भी कड़वी क्यों ना हो मैं उसका सामना करती हूं, उसे स्वीकारती हूं। मुझे लगता है कि आपको जो चीज पसंद नहीं है, उससे मुंह फेर लेना सही नहीं है। चाहे वह सफलता हो या नाकामी, मैं उन्हें उतनी ही मजबूती और शालीनता से लेती हूं।’ अपने किरदारों को लेकर बेहद चुनिंदा 38 साल की अभिनेत्री ने कहा कि उनमें कभी भी एक बड़ा स्टार बनने और काफी पैसे कमाने की इच्छा नहीं रही।
उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा काम और जिंदगी के बीच सही संतुलन चाहती थी। मैं नंबर वन नहीं हूं या बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमाती और मैं बहुत लोकप्रिय भी नहीं होना चाहती। मुझे सबकुछ थोड़ा-थोड़ा चाहिए। मैं अपनी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां चाहती हूं।’
बता दें कि सोहा इन दिनों फिल्म ’31 अक्टूबर’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म सिख दंगों में पीड़ित परिवारों की दास्तान है। कुछ राजनीतिक दलों ने फिल्म ‘ 31 अक्टूबर’ की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल की थी। फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होनी है, लेकिन अब इसकी रिलीज को आगे खिसका दिया गया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS