तेलुगू की मशहूर एक्ट्रेस सोनल चौहान ने 9 साल पहले इमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब एक्ट्रेस का आरोप है कि हाल में हुए फैशन इवेंट में उन्हें आर्गेनाइजर ने हैरेस किया.
पकिस्तान में न जाने कितनी ‘मौतों’ के पीछे सलमान का हाथ
सोनल चौहान के साथ हुआ हैरेसमेंट
सोनल को इवेंट में शो स्टॉपर के तौर पर रैंप पर चलना था लेकिन अब सूत्रों ने दावा किया है कि एक्ट्रेस और उनकी टीम के साथ मारपीट की गई. एक्ट्रेस ने कहा है कि अब वो किसी इवेंट के लिए कमिटमेंट करने से पहले और ज्यादा ख्याल रखेंगी.
टीम की एक सदस्य ने कहा की हम कुछ कारणों से ऑर्गेनाइजर का नाम नहीं बताएंगे, लेकिन सोनल और उनकी टीम को यह आश्वासन दिया गया था कि उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा. उसने कहा था कृपया आप आ जाइए सब कुछ बुक हो चुका है लेकिन कुछ भी नहीं हुआ था.
मुझे उम्मीद है कि ऑर्गेनाइजर को अपना सबक मिल गया होगा और वो भविष्य में ऐसा किसी और के साथ नहीं करेगा.आगे उन्होंने कहा की टिप या चेतावनी के तौर पर कोई भी जो प्रोजेक्ट या काम के लिए जा रहा है उसे सभी चीजों की कंफर्मेशन डिटेल ले लेनी चाहिए क्योंकि हम विश्वास खो चुके हैं. हमने ऑर्गेनाइजर पर पूरी तरह से विश्वास किया और सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा.
जिससे मार खायी, उससे प्यार करते नज़र आये सलमान…
सूत्र का दावा है कि ऑर्गेनाइजर एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के बारे में बेकार बातें बोल रहा था जो कि इवेंट के लिए वहां मौजूद थीं.ऑर्गेनाइजर शमिता के बारे में खाने के बिल को लेकर बेकार बातें बोल रहे थे. अब अगर कोई शख्स अपना टीम के साथ आएगा, उनके साथ पूरा दिन रहेगा तो क्या उनका ध्यान नहीं रखेगा? वो उन्हें भूखा क्यों रखतीं? मैं कहना चाहूंगा कि यह पुरी तरह से गलत है.
सोनल को आखिरी बार नील नितिन मुकेश की फिल्म थ्री जी में चार साल पहले देखा गया था. उसके बाद से वो तेलुगू सिनेमा में काफी सक्रिय हैं. उन्हें तेलुगू सिनेमा की फिल्म साइज जीरो, शेर और डिक्टेटर में देखा जा चुका है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS