सोनम कपूर आजकल बहुत दिलदार हो गई हैं. वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो अपनी दोस्ती अच्छे से निभाती भी हैं. आजकल उनकी नई दोस्त स्वरा भास्कर बन गई हैं और वो उनकी दोस्ती भी निभाई रहीं हैं तभी तो उनकी फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ को प्रोमोट कर रहीं हैं. सोनम कपूर ने बताया कि उन्होंने स्वरा भास्कर की ये फिल्म देखी.
नील और रुक्मिणी की शादी के बाद की ये तस्वीरें
सोनम कपूर ने की स्वरा की तारीफ
उनका मानना है कि यह महिला सशक्तीकरण की सबसे मजेदार फिल्म है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “स्वरा एक अच्छी दोस्त और ऐसी इंसान है जो हमेशा मेरे साथ रही है. उनकी नई फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ जल्द आने वाली है और मैं उनका बहुत सम्मान करती है.”
उन्होंने कहा, “स्वरा प्रतिभाशाली और अद्भुत हैं और तुम्हें दोस्त कहना मेरे लिए सम्मान की बात है.” सोनम ने शनिवार को फिल्म का पहला टीजर लांच किया.
स्वरा और सोनम ‘वीरे दी वेडिंग’ में साथ दिखाई देंगी. उन्होंने कहा, “मैंने यह फिल्म देख ली है (जाहिर है, यह मैं ही सबसे पहले देखने वाली थी) और स्वरा को इस फिल्म में देखकर मैं काफी उत्साहित और हैरान हूं. महिला सशक्तीकरण को अपने सबसे मजेदार और दिल को छू लेने वाले अंदाज में देखें.”
स्वरा कि ये फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS