चंडीगढ़: एलओसी पार आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को सर्जिकल स्ट्राइक युद्ध रणनीति के जरिए मटियामेट करने की दमदार भारतीय सेना की पहल के बाद सेना अब अगले कदम के लिए खुद को तैयार करने में जुटी है। थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने शनिवार को पश्चिमी कमान मुख्यालय चंडीमंदिर का दौरा कर पश्चिमी बार्डर पर तैयारियों का जायजा लिया और सेना कमांडर सुरिंदर सिंह व अधिकारियों से बैठक में सुरक्षा तंत्र की समीक्षा की।
आप्रेशन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने शनिवार को कई कमान का दौरा किया। दरअसल, सेना के इस मजबूत आप्रेशन के बाद पाकिस्तान की ओर से प्रतियात्मक अटैक की आशंका है। सेना एलओसी पार से किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए खुद को तैयार करने में जुटी है।
पढ़ें: मनोहर पर्रिकर: ‘सर्जरी’ के बाद पाकिस्तान अब भी बेहोशी की हालत में, उसे पता नहीं कि क्या हुआ है!
सीमा क्षेत्र में खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय को और सुदृढ़ बनाया गया है। हालांकि सीमा पर युद्ध जैसी कोई स्थिति नहीं है लेकिन स्थिति की संवेदनशीलता को लेकर सेना का मजबूत होना जरूरी है। सेना ने जवानों को छुट्टी पर भेजने के क्रम को फिलहाल रोक दिया है। यह स्थिति सीमा पर बढ़ते तनाव का संकेत भी हो सकता है।
पढ़ें: मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित करवाने के भारत के प्रयास पर फिर चीन ने फेरा पानी
सेना की ओर से पंजाब, हरियाणा की सैनिक छावनियों में अलर्ट घोषित किया जा चुका है जबकि जम्मू-कश्मीर व पश्चिमी कमान में हाई अलर्ट किया गया है। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर सीमा का दौरा करने के बाद पश्चिमी कमान, चंडीमंदिर का दौरा किया। सेना प्रमुख ने अधिकारियों को सुरक्षा उपायों और स्थिति पर नजर रखने के लिए नए निर्देश भी दिए हैं। सेना प्रमुख ने कहा है कि आतंकियों के विरुद्ध सेना का यह कदम जारी रहेगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS