नई दिल्ली: सूरत नगर निगम ने विभिन्न ट्रेडों में 470 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. योग्य उम्मीदवार 01 से 15 मार्च 2017 तक सुबह 11:00 बजे से 18:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सूरत नगर निगम भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
ये भी पढ़े :बिहार सेवा आयोग में 903 पदों पर निकली नौकरियां
पद – अपरेंटिस.
योग्यता – आईटीआई कोर्स.
स्थान – सूरत (गुजरात)
अंतिम तिथि – 15 मार्च 2017
आयु सीमा – अधिकतम 63 वर्ष.
पदों की कुल संख्या – 470 पद
पद का नाम – अपरेंटिस
1. फिटर- 10 पद
2. वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 10 पद
3. इलेक्ट्रीशियन – 20 पद
4. वायरमैन – 100 पद
5. बढ़ई – 10 पद
6. प्लम्बर – 10 पद
7. साधन मैकेनिक – 05 पद
8. अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन सहायक – 05 पद
9. प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक – 10 पद
10 मैकेनिक (मोटर वाहन) – 10 पद
11. ट्रैक्टर मैकेनिक – 05 पद
12. Draughtsman (सिविल) – 14 पद
13. सर्वेयर – 20 पद
14. बुक बाइंडर – 02 पद
15. ऑफसेट मशीन काम करनेवाला – 02 पद
16. पेंटर (सामान्य) – 05 पद
17. कॉल सेंटर सहायक – 05 पद
18. माली – 10 पद
19. चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन (पैथोलॉजी) – 25 पद
20. चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन (रेडियोलॉजी) – 05 पद
21. चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन (कार्डियोलॉजी और फिजियोलॉजी) – 02 पद
22. भवन रखरखाव तकनीशियन – 25 पद
23. स्वच्छता फिटर हार्डवेयर – 02 पद
24. लाइब्रेरी सहायक – 02 पद
25 कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग सहायक – 100 पद
26. स्वास्थ्य स्वच्छता इंस्पेक्टर – 20 पद
27. हाउस कीपर (कॉर्पोरेट) – 01 पद
28. मैकेनिक (डीजल) – 35 पद
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार विज्ञापन में विवरण देख सकते हैं.
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 01 मार्च 2017 से 15 मार्च 2017 तक वेबसाइट https://www.suratmunicipal.gov.in/recruitment के माध्यम से कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देश –
- वेबसाइट https://www.suratmunicipal.gov.in/recruitment के माध्यम से लॉगिन करें.
- “भर्ती” & ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
- इच्छित पद का चयन करें और अब आवेदन के लिए क्लिक करें.
- सभी विवरण सावधानी से भरें और फार्म जमा करें.
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले लो.
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 01 मार्च 2017 सुबह 11:बजे से.
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 मार्च 2017 शाम 6 बजे तक.
भर्ती विज्ञापन के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
सूरत नगर निगम भर्ती – 63 असिस्टेंट टीचर के पदों पर वेकेंसी – सूरत नगर निगम ने गुजराती और अंग्रेजी माध्यम में 63 असिस्टेंट टीचर पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. योग्य उम्मीदवार 21 मार्च 2017 से पहले आवेदन कर सकते है. सूरत नगर निगम भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
पद – असिस्टेंट टीचर.
योग्यता – स्नातक (बी.एड.).
स्थान – सूरत (गुजरात)
अंतिम तिथि – 21 मार्च 2017
आयु सीमा – 37 वर्ष.
सूरत नगर निगम भर्ती – 63 असिस्टेंट टीचर के पदों पर वेकेंसी
कुल पद – 63 पद
पद का नाम – असिस्टेंट टीचर
प्रथम – गुजराती माध्यम – 09 पद
1. अंग्रेजी / संस्कृत – 01 पद
2. अंग्रेजी / गुजराती – 01 पद
3. संस्कृत / हिंदी – 01 पद
4. सामाजिक विज्ञान / गुजराती – 01 पद
5. विज्ञान / गणित – 03 पद
6. गणित / विज्ञान – 01 पद
7. अंग्रेजी – 01 पद
द्वितीय – मराठी माध्यम – 54 पद
1. गुजराती – 05 पद
2. हिंदी / सामाजिक अध्ययन – 01 पद
3. अंग्रेजी – 10 पद
4. अंग्रेजी / सामाजिक अध्ययन – 01 पद
5. मराठी – 06 पद
6. सामाजिक अध्ययन / हिंदी – 01 पद
7. सामाजिक अध्ययन – 07 पद
8. विज्ञान – 08 पद
9. गणित – 10 पद
10 शारीरिक शिक्षा – 04 पद
11. ड्राईंग – 01 पद
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवारों को प्रासंगिक विषय में स्नातक स्तर होना चाहिए.
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को 21 मार्च 2017 से पहले नगर आयुक्त, सूरत नगर निगम के लिए भेज सकते हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS