बॉलीवुड में सलमान को सुपर स्टार बनाने में किसी का हाथ हो ना हो पर सूरज बड़जात्या का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
सूरज बड़जात्या को सलमान से मिला नो
गौरतलब है कि सलमान खान को अगर किसी ने सुपरस्टार बनाया है तो वो सूरज बड़जात्या थे। मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन से उन्होंने सलमान खान को ब्लॉकबस्टर स्टार बना दिया। यही कारण है कि सलमान ने सूरज के साथ हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो में भी काम किया।
जब से फैन्स को पता चला है कि सलमान खान सूरज बड़जात्या के साथ एक बार फिर से फिल्म बनाने जा रहे हैं फैन्स की खुशी का ठिकाना ही नहीं था। सूरज बड़जात्या की फिल्म में सलमान खान का प्रेम अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आता है। लेकिन इस बार सलमान खान ने जो किया है वो उन्हें नहीं करना चाहिए था।
अगर खबरों की मानें तो सूरज बड़जात्या दो बार सलमान के पास अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट भेज चुके हैं और दोनों बार सलमान खान कोई ना कोई बदलाव मांग कर टाल देते हैं। इस बार अभी तक सलमान ने कोई जवाब नहीं दिया है।
प्रेम रतन धन पायो के दौरान सलमान खान और सूरज बड़जात्या के बीच फिल्म की लंबाई को लेकर काफी चर्चा हुई। सूरज की फिल्म 3 घंटे की थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा कमाने के चक्कर में सलमान ने फिल्म काफी छोटी कर दी। इस पर भी सूरज बड़जात्या ने कोई ऐतराज़ ज़ाहिर नहीं किया|
नतीजा ये निकला कि फिल्म से काफी अहम हिस्से काटने पड़े और प्रेम रतन धन पायो को दर्शकों ने नकार दिया।
अब इस नई फिल्म को सलमान एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन सूरज बड़जात्या की फिल्म म्यूज़िकल है। और इसीलिए सलमान ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS