इस साल की सबसे ज्यादा अपेक्षित बायोपिक, भारतीय कैप्टेन कूल के ऊपर बनी ‘एम एस धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी’ आज रिलीज़ हो गयी है. इसमें धोनी का किरदार निभा रहे कलाकार सुशांत सिंह राजपूत इस रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं.
सुशांत सिंह राजपूत अभी तक बॉलीवुड में कुछ ख़ास कर नहीं पाए हैं, सुशांत सिंह राजपूत ने अभी तक बॉलीवुड में बस 4 फिल्में ही करीं हैं. ऐसे में धोनी जैसी हाई बजट की फिल्म में लीड एक्टर का किरदार उनके आलोचकों को भा नहीं रहा है. हालाँकि, सुनने में ये आता है की खुद कैप्टेन कूल धोनी ने ही निर्देशक नीरज पाण्डेय को धोनी का रोल सुशांत सिंह राजपूत को देने का सुझाव दिया था.
धोनी और सुशांत में काफी चीज़े मिलती जुलती हैं, ऐसे में आईये हम आपको देते हैं 5 वजह कि क्यूँ सुशांत सिंह राजपूत ही धोनी का किरदार निभाने के लिए परफेक्ट हैं!
1) पारिवारिक बैकग्राउंड
दोनों महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत का पारिवारिक बैकग्राउंड कोई ख़ास नहीं है. दोनों ही छोटे छोटे शेहेरों में पले बढ़े और फिर बड़े शेहेरों की तरफ चल दिए अपने सपने पपूरे करने.
2) पिता से संबंध
दोनों ही धोनी और सुशांत सिंह राजपूत के पिता सरकारी कर्मचारी थे और दोनों ही चाहते थे की उनके बच्चे भी सरकारी नौकरी पकड़ लें और उस्सी को करें लेकिन, दोनों ने ही अपने घर और परिवार से इस बात की लडाई कर अपने सपनों के पीछे जाने का फैसला किआ. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की ऐआईईईई में आल इंडियन रैंक 7 आई थी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी धोनी की फ़िल्म ‘एमएस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी’
3) बहन का समर्थन
धोनी की बहन जयंती ने उन्हें अपना पूरा समर्थन दे रखा था सरकारी नौकरी का पीछा छोड़ क्रिकेट खेलने का जब उन्हें परिवार में किसी का समर्थन नहीं था. इसी तरह, सुशांत सिंह राजपूत ककी बहन मीतू ने उन्हें समर्थन दिया था एक्टिंग करने का जब वो अपने घर में हार गए थे.
4) चाल चलन
सुशांत ने इस रोल के लिए खासी मेहनत भी करी है. उन्होंने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग पे काम किया, उन्होंने अपनी हेयरस्टाइल भी धोनी के जैसी करली जो कि आप फिल्म के शुरुआती हिस्सों में देख सकेंगे. ये ही नहीं, उन्होंने अपने चलने फिरने के ढंग को भी धोनी जैसा ढालने के लिए काम किया.
5) क्रिकेट का अंदाज़
चाल चलन छोड़ दें तो सुशांत ने धोनी के खेलने के अंदाज़ को समझने के लिए भी काम किआ. सुनने में खबर आई है की सुशांत ने हेलीकाप्टर शॉट को कम से कम 1000 मर्तबा प्रैक्टिस किया और तो और धोनी के विकेट कीपिंग के अंदाज़ पे भी उन्होंने काफी काम किया!
Facebook
Twitter
Google+
RSS