फिल्म ‘एमएस धोनी’ में अपने अभिनय से एक्टिंग की दुनिया में राज करते हुए अपनी किस्मत का पासा ही पलट दिया. टीवी की दुनिया का ये एक्टर सबको अपना दीवाना बना गया. सच ही कहते हैं कि मंजिलें उन्हें ही मिलती है, जिनके हौसलों में उड़ान होती है क्योकि सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता. ऐसा ही कुछ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ, उनकी मेहनत रंग लाई और वो कहाँ से कहाँ पहुँच गये.
सनी लियोनी किस चीज़ के लिए हुई बेबस
सुशांत सिंह राजपूत किसके साथ कर रहे ड्राइव
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस सीरियल में उनके साथ अंकिता लोखंडे भी थी, जिनसे उनके काफी लम्बे समय तक सम्बन्ध रहे, लेकिन शायद प्यार में कुछ कमी रह गई और वो दोनों अलग हो गये.
अब किसी के जाने के बाद ज़िदगी तो खत्म नहीं होती तभी तो देखो इनकी लाइफ में ये एक्ट्रेस आ गई. वैसे ज्यादा घुमाऊंगी नहीं, हम बात कर रहे है सुशांत और जैकलिन फर्नाडीस की आने वाली फिल्म ‘ड्राइव’ की जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म निर्माता करण जौहर ने बुधवार दोपहर ट्विटर पर इसकी घोषणा की. उन्होंने दोनों कलाकारों की तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों की पीठ कैमरे की ओर है और सुशांत क्लैपबोर्ड पकड़े हैं, जिस पर फिल्म का नाम लिखा है.
आहिस्ता आहिस्ता बातें करेंगे पंकज उधास
करण ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “तरुण मनसुखानी निर्देशित ‘ड्राइव’.. सुशांत सिंह राजपूत और जैकलिन फर्नाडीस अभिनीत फिल्म की शूटिंग आज (बुधवार) से शुरू.”
The FRANCHISE FUN begins….DRIVE directed by @Tarunmansukhani starring @itsSSR and @Asli_Jacqueline starts today!!The first of the series! pic.twitter.com/QLnZhTVNSx
— Karan Johar (@karanjohar) March 1, 2017
फिल्म का निर्माण हीरू जौहर और करण जौहर संयुक्त रूप से कर रहे हैं. अब करण की फिल्म है तो कुछ तो खास होगा ही.
मनसुखानी ने 2008 में आई फिल्म ‘दोस्ताना’ से बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा थे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS