नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। रतन टाटा पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री को खत लिखा है और जांच कराने की मांग की है।
स्वामी ने कहा है कि एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइन्स के इंडियन पार्टनर बनने के दौरान टाटा ने भारत के कानूनों को तोड़ा है। स्वामी ने मोदी से सीबीआई, ईडी और सेबी के अधिकारियों का एक दल बनाने को कहा है जिससे ये जांच कराई जाए।
गौरतलब है कि इससे पहले टाटा से हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कंपनी की ग़डबड़ियों के बारे में एक खत लिखा था। स्वामी ने उस पत्र का हवाला भी दिया है। स्वामी ने मिस्त्री के हवाले से कहा है कि पहली नजर में टाटा की कंपनी अपराध में भागीदार है।

स्वामी का प्रधानमंत्री को पत्र!
Facebook
Twitter
Google+
RSS