नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्ठी के पिता वीरप्पा शेट्टी का मंगलवार रात को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने रात के डेढ़ बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली.
शाहिद और कंगना की इस कमी के कारण सैफ की रंगून हुई फ्लॉप, जानिये वजह
सुनील शेट्ठी के पिता का देहांत
वह पिछले कुछ समस से इसी अस्पताल में भर्ती थे. उनकी उम्र 93 साल थी और उनकी हालत काफी समय से ठीक नहीं थी. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानकारी के अनुसार उन्हें साल 2013 में लकवे का अटैक आया था जिसके बाद सुनील शेट्टी ने अपने मुंबई वाले घर में ही एक आईसीयू बना लिया था. बता दें अपने पिता की बीमारी के चलते ही सुनी शेट्टी ने पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूरी बना ली थी.
सुनील एक इंटरव्यू में यह कह चुके हैं कि उनके पिता उनके असली हीरो हैं. सुनील ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘ मेरे पिता वीरप्पा शेट्टी एक रेस्तरां में प्लेटें धोने का काम करते थे. मेरे पिता मेरे असली हीरो हैं. उन्होंने सिर्फ 9 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वह बताते हैं कि मेरे पिता कई बार सरसों की बोरियों पर सोया करते थे.
जब सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही थीं, तब सुनील शेट्टी ने अपने पिता को प्राथमिकता दी. सुनील ने 2014 में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘ मैं तीन महीनों तक ठीक तरह से सो नहीं पाया था. यह मेरे लिए मिश्रित भावना थी. एक तरफ मेरी बेटी अपने करियर के लिए तैयार हो रही थी वहीं दूसरी तरफ मेरे पिता की तबीयत ठीक नहीं थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS