श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। यहां बीते कई महीनों से दहशत का माहौल बना हुआ है। आज फिर कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ दल पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक स्थानीय शख्स की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : सेना ने फिर की आतंकियों की साजिश नाकाम, देश के दुश्मनों को दिया मुंहतोड़ जवाब
#UPDATE Pulwama(J&K): One local killed and three people including one CRPF jawan injured
— ANI (@ANI) March 3, 2017
सीआरपीएफ दल पर ग्रेनेड हमला भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ
खबर के मुताबिक आतंकियों द्वारा एक मोबाइल बंकर को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। यह हमला भीड़भाड़ वाले इलाके मुरान चौक पर हुआ है। धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाई जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों ने कश्मीर में फिर पकड़ा जिंदा आतंकी
बीते दिनों सेना का गश्ती दल शोपियां के कुंगू में सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रहा था। लौटते वक्त रात करीब दो बजे मुलू चित्रागम में आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया था। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे और सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। वहीं क्रॉस फायरिंग के दौरान अपने घर में मौजूद एक महिला की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS