अगर कामचोरों की लिस्ट बनाई जाये तो ये बहुत लम्बी हो जायेगी. कौन-कौन इसमें शामिल हो जाये, पता नहीं. अरे भई… दूसरों का छोड़िये, संभव है अपना भी नाम इसमें शामिल करना पड़ जाए. लेकिन इन सबके बावजूद ऐसे लोग भी मिल जायेंगे, जो अपना काम बड़ी ईमानदारी के साथ करते हैं. ऑन ड्यूटी की तो बात क्या, ऑफ ड्यूटी भी वे अपनी ज़िम्मेदारी नहीं भूलते. सीआईएसएफ अधिकारी सुनील कुमार भी इन दिनों इसी कारण चर्चा में हैं.
ट्विटर दिलाए बिग बाजार में मनचाहे भाव पर सामान
सीआईएसएफ अधिकारी की चर्चा
अनुभव कुमार शर्मा का इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामान गुम हो गया. ऐसे में अनुभव की परेशानी बढ़नी लाजिमी थी. तब तक उनकी मुलाक़ात सीआईएसएफ अधिकारी सुनील कुमार से हो गयी. सुनील उस समय ड्यूटी पर नहीं थे, फिर भी उन्होंने उनका सामान वापस दिलवाने में उनकी मदद की. अनुभव को ये बात छू गयी. उन्होंने ये बात ट्विटर हैंडल पर शेयर की.
रेल में सामान खरीदते समय जरूर करिए तोलमोल
उनके शेयर करते ही उनके ट्वीट पर तो प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई ही, साथ ही लोगों ने उनके ट्वीट को खूब रिट्वीट भी किया है.
Lost my luggage at IGI, the officer was getting off from duty. Still he traveled back along with me, found it and said 'ye to duty hai meri' pic.twitter.com/oUGpORpUr0
— तोहार Woke ऊँगली (@MeetUunngLee) February 19, 2017
अनुभव ने इस बात को भी ट्विटर पर लिखा है कि सुनील के द्वारा की गयी मदद के बदले जब उन्होंने उनका शुक्रिया अदा करना चाहा तो उन्होंने बड़ी सादादिली से कहा कि,’ये तो ड्यूटी है मेरी.’ इस बात पर लोग सुनील को सलाम कर रहे हैं और उन्हें दूसरों के लिए एक मिसाल की तरह पेश कर रहे हैं.
अलीबाबा ने 24 घंटे में बेचा एक लाख करोड़ का सामान
सच है भाई, जैसा बोओगे, वैसा काटोगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS