इंदौर की जिला अदालत ने सोमवार को सिमी मास्टरमाइंड सफदर नागोरी को सजा सुनाई है. सफदर के साथ-साथ उसके और 10 अन्य आरोपियों को उम्रकैद की सजा कोर्ट ने सुनाई है.
मतदान किसने किया और कौन क्या बोला, जानें!
इन सभी पर विस्फोटक पदार्थ, गोला-बारूद रखने का आरोप था. इसी के साथ ‘राष्ट्र-विरोधी’ गतिविधियों की योजना बनाने के भी दोषी हैं.
सिमी मास्टरमाइंड की फाइल कैसे खुली
सभी आरोपियों को मार्च 2008 में एक स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद इंदौर की विशेष सीबीआई अदालत में इनपर ट्रायल चला. नागोरी पर 2008 में विभिन्न शहरों में हुए एक के बाद एक धमाकों का मास्टरमाइंड होने का आरोप था.
क्या आप ने देखी है बिना इंजन वाली रेलगाड़ी?
सभी धमाके कथित तौर पर इंडियन मुजाहिदीन द्वारा किए गए थे. 26 जुलाई, 2008 को किए गए धमाकों में 57 लोगों की जान गई थी. सजा सुनाए जाने से पहले नागोरी को अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में रखा गया था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS