बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘इत्तेफाक’ वर्ष 1969 में बनी राजेश खन्ना और नंदा अभिनीत फिल्म का रीमेक नहीं, बल्कि रूपांतरण है.
शादी को हुए सर्फ 16 साल, फिर 25वीं सालगिरह किस बात की मना रहे हैं रोनित
सिद्धार्थ मल्होत्रा का क्या है रहस्य
सिद्धार्थ ने शुक्रवार को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जाबोंग डॉट कॉम की न्यू एरा कैप कलेक्शन के मौके पर कहा, “‘इत्तेफाक’ पिछली फिल्म की तरह रहस्यमयी मौत जैसी है. मैं बताना चाहूंगा कि हम इसका रीमेक नहीं बना रहे, यह फिल्म रहस्यमयी मौतों पर आधारित है.
‘बार बार देखो’ के अभिनेता फिल्म के बारे में इससे अधिक खुलासा करना नहीं चाहते.’स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से करियर की शुरुआत कर चुके अभिनेता ने कहा, “रहस्यमयी हत्या को रहस्य ही रहने दें. मुझे उम्मीद है कि लोगों को हमारा प्रयास पसंद आएगा.”
अली फज़ल छोड़ रहे है भारत, जानिये वजह
वर्ष 1969 में जारी ‘इत्तेफाक’ यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित और बी.आर.चोपड़ा द्वारा निर्मित थी. इसका रूपांतरण बी.आर.चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा द्वारा निर्देशित और शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, करण के धर्मा प्रोडक्शंस और बीआर फिल्म्स द्वारा निर्मित है.
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और अभय खन्ना जैसे सितारे भी नजर आएंगे.इसके अलावा, सिद्धार्थ जैकलिन के साथ फिल्म ‘रीलोड’ में भी दिखाई देंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS