नई दिल्ली: सिंडिकेट बैंक ने 99 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी, आयु मानदंड, चयन मोड, महत्वपूर्ण तारीख और अन्य पात्रता प्रक्रिया के लिए निम्न आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. इसके अलावा आवेदन करने से पहले विस्तार से सरकारी विज्ञापन पढ़ना चाहिए. सिंडिकेट बैंक भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
ये भी पढ़े :सूरत नगर निगम में निकली बम्पर नौकरियां
कुल पद – 99 पद
अंतिम तिथि – 14 मार्च 2017
पदों का विस्तार
1-मैनेजर (कानून-व्यवस्था) – 12
2- मैनेजर क्रेडिट (सीए) – 31
3- मैनेजर (सुरक्षा अधिकारी) – 35
4- तकनीकी अधिकारी (सिविल) – 15
5- तकनीकी अधिकारी (इलेक्ट्रिकल) – 06
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवारों को स्नातक की डिग्री (कानून) / चार्टेट एकाउंटेंट/ इंजीनियरिंग डिग्री / बीटेक इसके समकक्ष योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूरी होनी चाहिए. पूरे विवरण के लिए भी सरकारी विज्ञापन की जाँच करें.
आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच (प्रबंधक कानून-व्यवस्था) के लिए होना चाहिए, 25 से 45 वर्ष (सिक्योरिटी ऑफिसर), 21 से 30 वर्ष (चार्टेट एकाउंटेंट,असिस्टेंट)। आयु छूट में आवेदन के नियमानुसार होगी. आगे पोस्ट वार उम्र विस्तार के लिए नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक देखें.
आवेदन शुल्क – सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपये और सभी अन्य उम्मीदवारों के लिए (पीएच / अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति) के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये है.
वेतनमान – 31,705 – 45,950 रूपये (पद 1-3), 23,700 – 42,020 रूपये (पद 4,5).
चयन मोड – सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट, जीडी / इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार के माध्यम से चयन किया जाएगा.
आवेदन ऐसे करें – सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को 14 मार्च 2017 से पहले आधिकारिक वेबसाइट http://ibps.sifyitest.com के माध्यम से अपने फार्म जमा करने के लिए सलाह दी जाती है. इसके अलावा आवेदन करने से पहले विस्तार से सरकारी विज्ञापन पढना चाहिए.
भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन पत्र के लिए यहां क्लिक करें।
Facebook
Twitter
Google+
RSS