जयपुर। जयपुर के सोडला में धोखे से शादीशुदा औरत से शादी हुई तो भड़के दामाद ने तलाक दे दिया। लेकिन पत्नी के बिना नहीं रह पाया तो उसे फिर वापस लाने की जिद पाल बैठा। इसी चक्कर में सास से झगड़ा हुआ तो बात हत्या तक पहुंच गई। सास को रास्ते से हटाने का जुनून सिर पर ऐसा चढ़ा की सीमापार से आया रिश्तेदार के लिए काल बन गया। आरोपी युवक ने सास की चक्कर में घर में सो रहे ममेरे ससुर का सिर फोड़कर हत्या कर दी।
हथौड़े से किया सिर पर वार
सोडला थाना प्रभारी सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया कि ममेरे ससुर की हत्या के आरोप में मेहनत नगर हटवाड़ा निवासी साजिद (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है। साजिद ऑटो रिक्शा चलाता है ओर शराब पीने का आदि है। उन्होंने बताया कि साजिद मंगलवार देर रात बिहारी कॉलोनी राकड़ी में रहने वाली अपनी सास शबनम के घर में घुस गया। वो शबनम को जान से मारना चाहता था।
इसे भी पढ़िए: लाखों की नौकरी छोड़कर चाय बेचकर करोड़ों कमा रहा ये शख्स
वो शबनम के कमरे में घुसा और हथौड़े से सिर पर वार कर फरार हो गया। अगले दिन सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब शबनम उठी तो देखा की भाई मोहम्मद जमाल (40) की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने शक के आधार पर साजिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया। शव का गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

इसी बिस्तर पर सोते समय ममेरे ससुर की कर दी हत्या
बांग्लादेश से आया था भाई
पुलिस ने बताया शबनम का भाई जमाल बांग्लादेश में रहता था। वो एक साल का वीजा मिलने पर दूसरे भाई के साथ करीब दो माह पहले ही जयपुर आया था। यहां दोनों भाई मकान तलाश रहे थे, लेकिन मिल नहीं रहा था। इस पर दोनों अपनी बहन के यहां ही रह रहे थे।
इसे भी पढ़िए: वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना देहरादून- नैनीताल हाईवे पर सफर करना
साजिद इस बात को अच्छे से जानता था कि उसकी सास कहां पर सोती है। इसीलिए वो सीधा उसी के कमरे में ओर बिस्तर के पास गया, लेकिन मंगलवार को शबनम की जगह उसके बिस्तर पर जमाल सो रहा था। साजिद ने बिना देखे ही सास समझकर जमाल के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी।
क्या था विवाद
शबनम ने अपनी बेटी शिब्बा का निकाह करीब एक साल पहले साजिद के साथ किया था। शिब्बा पहले से ही शादीशुदा है और उसके पहले पति से बच्चे भी हैं। पत्नी के पहले से ही शादीशुदा होने का साजिद को पता नहीं था। पता चलते ही दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा और 6 माह पहले ही तलाक भी हो गया।
तलाक के बाद वह पत्नी को वापस बुलाना चाहता था, लेकिन शबनम अपनी बेटी को फिर से भेजने के लिए तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर दामाद और सास के बीच रंजिश चल रही थी। बौखलाए साजिद ने सास को ठिकाने लगाने की सोची मगर जान रिश्तेदार की गई।
Facebook
Twitter
Google+
RSS