मुंबई। आमिर खान की ‘दंगल’ कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी है। क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। नोटबंदी के इस दौर में पहले ही दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई कोई आसान बात नहीं। इससे साफ पता चलता है कि लोग आमिर की ‘दंगल’ का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
दंगल ने पहले दिन कमाए 30 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ-साथ फिल्म को लेकर दर्शकों से भी पॉजीटिव रिएक्शन्स मिल रहे हैं। सिर्फ इंडिया में ही नहीं, इंटरनेशनल स्क्रीन पर भी इसे अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। फेमस फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने 7.81 करोड़ रुपये की कमाई अमेरिका, मडिल इस्ट और ब्रिटेन से ही की है। इस फिल्म को देशभर की 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।
पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर बनी ‘दंगल’ की सलमान खान ने तारीफ करते हुए उसे अपनी फिल्म सुल्तान से काफी बेहतर फिल्म बताया है। सुल्तान ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी जिसने पहले दिन लगभग 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन नोटबंदी के असर के बाद भी ‘दंगल’ के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई गई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS