इन्हें तो आप पहचानते ही होंगे। ये हैं स्टार प्लस के शो साथ निभाना साथिया की फेमस गोपी बहू। हमेशा आपने इन्हें इंडियन लुक में ही देखा होगा। लेकिन बता दें कि टीवी की ये बहू संस्कारी होने के साथ-साथ हॉट भी है। देवोलीना इन दिनों टेली कैलेंडर शूट के लिए मलेशिया गई हुई हैं। गोपी बहू यानि देवोलीना ने ये तस्वीरें उसी फोटो शूट से शेयर की हैं। टीवी शो में भले ही वो दादी के रोल में नजर आ रही हों। लेकिन रियल लाइफ में क्या हैं उन्होंने यह बखूबी दिखाया है। वाकई गोपी आप इन तस्वीरों में काफी बोल्ड एंड ब्यूटिफुल नजर आ रही हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS