हरियाणा: भारत के लिए 2016 रियो ओलम्पिक में पहला पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी ओर से इनामों की जो घोषणा की थी, उसे पूरा नहीं किया.
साक्षी ने अपने एक ट्वीट में पूछा, “मैडल का वादा मैंने पूरा किया, हरियाणा सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी.”
मैडल का वादा मैंने पूरा किया,
हरियाणा सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी ?(1/2)
#Media_Announcements #Haryana_Government@cmohry @VijayGoelBJP— Sakshi Malik (@SakshiMalik) March 4, 2017
इसके बाद साक्षी मलिक ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, “मेरे ओलंपिक पदक जीतने के बाद हरियाणा सरकार की ओर से की गई घोषणाएं क्या मीडिया के लिए ही थीं? ’’
Announcements made by Haryana Government after my OLYMPIC MEDAL win were for MEDIA ONLY ?.(2/2)@cmohry @anilvijminister @VijayGoelBJP
— Sakshi Malik (@SakshiMalik) March 4, 2017
सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा कि क्यों उन्होंने लिया क्रिकेट से संन्यास का फैसला
साक्षी मलिक के ट्वीट के जवाब में हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरीयाणा सरकार ने साक्षी को 2.5 करोड़ रूपये का चेक दिया, इसके बाद उन्होंने एम.डी यूनिवर्सिटी में नौकरी की मांग कि तो हमने उनके लिए एक अलग पोस्ट बनाई.
अनिल विज के जवाब के बाद साक्षी मलिक के पिता सुखबीर मलिक साक्षी के समर्थन में आये और कहा कि बात 2.5 करोड़ रुपये की नहीं है, उन वादों की है जो सरकार ने गांव में स्टेडियम बनाने के लिए किए थे.
वेस्टइंडीज के 6.7 फीट क्रिकेटर को देख फैन हुए हैरान
इसके बाद साक्षी मलिका ने एक ट्वीट और किया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं हरियाणा सरकार का धन्यवाद करती हूं. उनकी मौद्रिक सराहना के लिए लेकिन बाकी बचे वादें अभी पूरे करने बाकी हैं.”
I m highly thnkful to HARYANA Government for the monetary appreciation bt REST OF THE PROMISES r yet 2 be fulfilled @cmohry @anilvijminister
— Sakshi Malik (@SakshiMalik) March 5, 2017
साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान
साक्षी मलिक ने पिछले साल (58 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में) भारत की ओर से ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था.
उनकी इस ऐतिहासिक जीत के बाद हरियाणा सरकार ने कम से कम 3.5 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन और नकद पुरस्कारों की घोषणा की थी. ओलिंपिक से पहले हरियाणा सरकार ने स्वर्ण पदक हासिल करने वाले अपने राज्य के खिलाड़ियों के लिए छह करोड़, रजत पदक जीतने वालों के लिये चार करोड़ और कांस्य पदक जीतने वालों के लिए 2.5 करोड़ रुपये की घोषणा की थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS