आगरा– शादी के बाद उसने कई सपने देखे थे लेकिन शादी के बाद पति ने उसे हाथ भी नहीं लगाया। जबकि उसका आरोप है कि ससुर और नंदोई उस पर गलत नजर रखते हैं। मामला आगरा का है। पीडि़ता शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और अपने ससुर और नंदोई पर अश्लील हरकत और जबरदस्ती संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी,लेकिन आज तक पति ने उसे हाथ तक नहीं लगाया,क्योंकि वह नपुंसक है।
मामला आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है। गुरुवार को एक विवाहित एसएसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
विवाहिता का आरोप है कि शादी के 5 साल होने के बाद भी पति ने उसे हाथ तक नहीं लगाया। हमेशा मुझसे दूर भागता था,क्योंकि वह नपुंसक है। ये बात मुझे बाद में पता चली।
इस बात का फायदा उठाते हुए ससुर और नंदोई मुझपर बुरी नजर रखने लगे।
ससुर कमरे में अचानक आकर मुझसे अश्लील हरकतें करते और जबरदस्ती रिलेशन बनाने की कोशिश करते।
नंदोई मुझे अकेला देख कमरे में घुस आता और पोर्न फिल्म दिखाकर संबंध बनाने की कोशिश करता। यही नहीं बाथरूम में नहाते वक्त मेरा न्यूड वीडियो भी बनाना चाहा।
सास को बताया तो दी जान से मारने की धमकी
पीडि़ता का कहना है कि मैंने जब ये बातें सास और अन्य ससुरालवालों को बताई तो उन्होंने मुझसे कहा,ये बातें अगर घर से बाहर गईं तो जान से मार देंगे।
पीड़िता का आरोप है कि कई बार उसने जगदीशपुरा थाने में शिकायत की,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ससुर और नंदोई को थाने तो लेकर गई,लेकिन फिर छोड़ दिया।
परेशान होकर मैं भागकर अपने पिता के पास पहुंची। एसएसपी के पास न्याय की गुहार लगाने आई हूं।
मामला सामने आने के बाद एसपी पश्चिमी मंशाराम गौतम ने पीड़िता को मदद का भरोसा दिया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS