सुपरस्टार सलमान खान जिसपर भी खुश होते हैं उसे मौका देने में कोई कमी नहीं छोड़ते. इनदिनों उनकी और यूलिया वंतूर की दोस्ती के किस्से खूब चर्चाओं में हैं. हाल ही में दोनों को लेकर एक और नयी खबर आ रही है.
कंगना को मिली धमकिया, जानिये कौन है इसकी वजह
सलमान खान को इम्प्रेस कर पाया मनचाहा उपहार
खबर है कि सलमान की आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में स्पेशन सॉन्ग होगा जिसे यूलिया गाने गायेंगी. यूलिया एक अच्छी सिंगर हैं. पिछले दिनों उनका और हिमेश रेशमिया का एक गाना साथ आया था जिसका टाइटल ‘Every Night And Day’ था.
यूलिया हिंदी को लेकर भी सहज हैं. हाल ही में यूलिया ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे सलमान का गाना ‘मैं हू हीरो तेरा’ गाती नजर आईं थी. लोंगों ने इसे बेहद पसंद किया था. इतने अच्छे फीडबैक के बाद बॉलीवुड में चांस मिलना तो बनता ही है.
Happy Valentine's Day! My gift for u ❤ Sing it to your Valentine, share it to whom deserves to know
Gepostet von Iulia Vantur am Dienstag, 14. Februar 2017
हालांकि ‘ट्यूबलाइट’ के इस स्पेशन गाने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. बता दें इस फिल्म में सलमान का किरदार बिल्कुल हटकर बताया जा रहा है. फिल्म में सलमान के अलावा सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू झू भी नजर आयेंगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS