सलमान खान के ऊपर बड़ी मुसीबत आ गई है। कैटरीना कैफ ने उनसे अपनी दोस्ती की कीमत चुकाने की मांग कर ही दी है।
सलमान खान से कटरीना की डिमांड
अब सलमान के लिए अग्निपरीक्षा का समय हो गया है।
उन्हें साबित करना पड़ेगा कि आज भी कैटरीना उनकी लिए उतनी ही खास हैं, जितनी की पहले थी।
दरअसल, कैटरीना की डिमांड ही कुछ ऐसी है।
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ ने सलमान से कहा है कि अगर हो सके तो उनकी दोनों बहनों को बॉलीवुड में लॉन्च करने में मदद कर दे।
अब ये ऐसी डिमांड है जिसे पूरी करना मुश्किल होगा पर सलमान कैट को ना तो नहीं कह सकते।
बस इसीलिए सलमान की जान अटक गई है। क्योंकि अब तो उनके पास खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है ऐसे में कैटरीना को ना कहने का तो सवाल ही नहीं उठता। लेकिन सवाल ये है कि बॉलीवुड के पास पहले से ही एक कैटरीना कैफ है।
इसके बाद सलमान खान उनके जैसी दिखने वाली एक ज़रीन खान को ले आए। और वो बॉलीवुड में नहीं चली।
लेकिन यहां कोई आ गया तो जाता नहीं इसलिए कैटरीना जैसी दिखने वाली ज़़रीन फिल्मों में भी दिख ही जाती हैं।
लेकिन हम आपको दिखाएंगे कैटरीना की बहन इसाबेल की कुछ तस्वीरें जिन्हें देखकर आप फिदा ज़रूर हो जाएंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS