कल वैलेंटाइन डे का दिन था और हर किसी ने अपने अपने अंदाज़ में इस दिन को मनाया. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी इस खास मौके पर अपने प्यार के लिया कुछ नया और स्पेशल किया. हम सबको पता है कि सलमान खान बेचारे ठहरे प्यार के मारे. उनकी जिंदगी में लड़कियां तो बहुत आई लेकिन उनके साथ कोई ठहर नहीं पाई. लेकिन कहते हैं ना कि अँधेरे के बाद उजाला ज़रूर आता है. उसी का असर देखो, सलमान की जिंदगी में अब कोई आ गया है, जो उनसे बेइंतेहा मोहब्बत करता है. उनका नाम लुलिया वंतुर है जो बहुत अच्छी गायिका है. वो सलमान से सच्चे दिल से प्यार करती है. तभी तो कल वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने सलमान के लिए ये गाना गाकर उनके दिन को स्पेशल बनाया.
पूनम पांडे का ये सेक्सी वीडियो देखिये
इस लड़की का सलमान खान के लिए ये प्यार
नीचे देखें ये वीडियो
Facebook
Twitter
Google+
RSS