एक समय था जब सलमान खान की अगली फिल्म कब रिलीज होगी.. इसका इंतजार फैंस को काफी समय तक करना पड़ता था. लेकिन अब सलमान के फैंस एक साथ एक ही जगह पर उनकी आने वाली फिल्मों को जान सकते हैं इससे ये पता चल गया है की सलमान लगातार 3 सालो तक केवल काम ही करेगे…
जिसने दी जान से मारने की धमकी सुनिए उसके लिए आलिया के मन की बात
सलमान खान का नया रिकॉर्ड
जी हां, हम यहां 2017 से 2019.. यानि की 3 सालों का लेखा- जोखा लेकर आए हैं कि सलमान खान की कौन सी फिल्म कब रिलीज होगी.और अब तक सलमान ने कितनी फिल्मों को कंफर्म किया है और कितनी सिर्फ अफवाहों में हैं…
बता दें, अभी सलमान के पास फिल्मों की लाइन लगी है. एक फिल्म खत्म होते ही सलमान दूसरे फिल्म की शूटिंग में मशगूल होने वाले हैं. लिहाजा, आने वाले 3 सालों तक सलमान खान काफी व्यस्त रहने वाले हैं.
यहां जानें सलमान खान की आने वाली फिल्में…
ट्यूबलाइट
रिलीज- ईद 2017
निर्देशक- कबीर खान
स्टारकास्ट- सलमान खान, सोहेल खान, मोहमम्द जीशान अयूब, Zhu Zhu
टाईगर जिंदा है
रिलीज- क्रिसमस 2017
निर्देशक- अली अब्बास जफर
स्टारकास्ट- सलमान खान, कैटरीना कैफ
रेमो डिसूजा की फिल्म रिलीज- फाइनल नहीं…. टाईगर जिंदा है रिलीज के बाद शूटिंग शुरू
निर्देशक- रेमो डिसूजा यह एक डांसिंग फिल्म होगी.
फिलहाल सलमान के अपोजिट किसी को फाइनल नहीं किया गया है.
अतुल अग्निहोत्री की फिल्म रिलीज- साल 2019
निर्देशक- अतुल अग्निहोत्री
स्टारकास्ट- सलमान खान, कैटरीना कैफ
शेरखान
सोहेल खान की फिल्म शेरखान भी साल 2018 में फ्लोर पर आने वाली है.
फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है.
दबंग 3
अरबाज खान की फिल्म दबंग 3 एक ऐसी फिल्म है.. जो कंफर्म होकर भी शुरु नहीं हो पा रही है. इसे लेकर अरबाज ने कई बार बयान दिया है कि जैसे ही सलमान अपनी फिल्मों से फ्री होंगे.. वे दबंग 3 पर काम शुरू कर देंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS