सलमान खान को बच्चों से कितना प्यार है ये तो सबको पता है. लेकिन जब बच्चे घर के हों तो प्यार और खास हो जाता है. ऐसा ही कुछ सलमान और उनके भांजे आहिल के बीच है. अहिल और सलमान की एक तस्वीर अतुल अग्निहोत्री ने शेयर की थी जो वाकई काफी क्यूट है.
न शादी न सेक्स, जानिए फिर करण कैसे बन गए पापा
सलमान खान का आहिल के साथ निराला है रिश्ता
आहिल मामू को देखना शुरू करते हैं तो पलक ही नहीं झपकाते. और सलमान उनकी इसी अदा पर बिल्कुल फिदा हो जाते हैं कि नन्हा भांजा उन पर पूरी नज़र रखे हुए है. अहिल भी ऐसा लगता है अपने मामू के साथ काफी इंज्वॉय करते हैं.
सलमान खान बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और कोई भी मौका वो बच्चों के साथ इंज्वॉय करने में नहीं छोड़ते, चाहे अहिल को सुल्तान पोज सिखाना हो या उनके साथ जमीन पर लेटकर खेलना हो. सलमान खान खूब मस्ती करते हैं.
इस नए तस्वीर में भी सलमान खान ने गले में जो धागा डाल रखा है उसे मुंह में लेकर खेल हैं. सलमान और अहिल की ये तस्वीर आपके वीकेंड को वाकई परफेक्ट बना देगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS