गुरुग्राम| हरियाणा की मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की अब तक की सबसे बड़ी डकैती को आधा दर्जन लुटेरों ने अंजाम दिया है. लुटेरों ने एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी, मन्नापुरम गोल्ड से 30 किलो से भी अधिक सोना चुराया है.
इमाम बुखारी ने किया बसपा को समर्थन का ऐलान, सपा पर दिखाए विरोधी तेवर
पुलिस ने गुरुवार को इस लूट की जानकारी दी. पुलिस ने ये भी बताया की विरोध करने पर लुटेरों ने दो सुरक्षाकर्मियों को चाकू मार दिया था.
Armed men rob gold worth crores at Manappuram Finance in Gurugram. Two workers injured. (09/02/2017) pic.twitter.com/7RstWGrtN0
— ANI (@ANI_news) 10 February 2017
पुलिस अधिकारियों ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को बताया,
सात से आठ लुटेरों ने मनी गोल्ड रतनाम फर्म में लूट को अंजाम दिया. दो नकाबपोशों ने फर्म में घुसकर सीसीटीवी कैमरों पर पेंट छिड़क दिया.
उन्होंने बताया कि कुछ मिनट के बाद पांच से छह हथियार बंद नकाबपोशों ने घुसकर टेलीफोन और सीसीटीवी की लाइनें काट दी और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। वे 30 किलोग्राम सोना लूट कर फरार हो गए.
देवताओं की नगरी से पीएम मोदी छोड़ेंगे विरोधियों पर ‘अमोघ-अस्त्र’
पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी की है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS