नई दिल्ली। मुलायम सिंह के तमाम दावों के बीच समाजवादी पार्टी में मची कलह शांत होने का नाम नहीं ले रही है। सपा संग्राम में आज भी गहमागहमी का दौर जारी है। अखिलेश 3 नवंबर की यात्रा के मद्देनजर नेताओं से अहम मुलाकात करने वाले हैं। वहीं आज प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मंत्री पवन पांडे को पार्टी से बर्खास्त कर इस सियासी जंग को और तेज कर दिया।
जानें आज क्या हुआ…
- सीएम अखिलेश चलती बैठक छोड़कर राजभवन पहुंचे। राज्यपाल और अखिलेश में हुई बातचीत। कुछ देर रुककर वापस लौटे।
- शिवपाल ने कहा- गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। मैं घर खाली कर रहा हूं। अगर नेताजी कहेंगे तभी मैं सरकार में वापस आउंगा। मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है।
- अमर सिंह ने कहा- जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोर्चा संभाल लिया है, तो मैं इस पर क्या बोलूं? तुम (मीडिया) मेरे पीछे पड़े हो, मेरे पीछे मत पड़ो।
- पार्टी से बर्खास्तगी पर बोले पवन पांडे- मैंने कोई मारपीट नहीं की। आशु मालिक के आरोपों की जांच हो। मैं हमेशा सपा में बना रहूंगा। मुझे कागज पर से निकाल सकते हैं, लेकिन दिल से नहीं। 2017 में भी सपा को जिताना है। मुलायम जी का आदेश शिरोधार्य।
- शिवपाल यादव ने एमएलसी आशु मलिक से धक्का-मुक्की और मारपीट के आरोप में मंत्री पवन पांडे को पार्टी से बर्खास्त किया। सीएम अखिलेश यादव को चिट्ठी लिख पांडे को कैबिनेट से हटाने की मांग। शिवपाल यादव ने कहा- पवन पांडे को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है। उन्होंने आशु मलिक के साथ मारपीट की थी। हमने सीएम को चिठ्ठी लिखी है कि पवन पांडे को मंत्रिमंजल से निष्कासित करे। जो भी पार्टी में अनुशासनहीनता करेगा, गुंडागर्दी करेगा, वो समाजवादी पार्टी में नहीं रह सकता।
- सूत्रों के मुताबिक शिवपाल सरकारी आवास छोड़ रहे हैं। घर के बाहर से नेम प्लेट हटवाई।
- अखिलेश यादव के घर के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा। अखिलेश यादव की आज सपा के कई नेताओं से मुलाकात। रथ यात्रा के मद्देनजर करेंगे मुलाकात। यात्रा की तैयारियों पर करेंगे बात। आज सुबह 11 बजे कई नेताओं को बुलाया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS