लखनऊ। सपा और अखिलेश का समर्थन करेगा अॉल इण्डिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल। इसका एलान संगठन के प्रदेश प्रमुख महामंत्री अनूप शुक्ला ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में किया। उन्होंने बताया कि अगले पांच चरणों में जहां-जहां चुनाव होने हैं, वहां जाकर सपा और अखिलेश के समर्थन में माहौल बनाएंगे। व्यापारी नेता ने कहा कि सपा सरकार में व्यापारियों के पक्ष में किए गए काम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। श्री शुक्ला ने दावा किया कि इस बार भी व्यापारियों के वोट से समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी के कानूनों से व्यापारियों को रुलाया है। इस मौके पर प्रेम चन्द्र गुप्ता को जिला महासचिव और राहुल कुमार गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
सपा के कामों का प्रचार करेगा व्यापारी संगठन

Facebook
Twitter
Google+
RSS