बिजनौर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बुआजी से पीछा छुड़ाना है. मोदी ने अमित शाह के साथ मिलकर पूरे देश को लाइन में खड़ा कर बर्बाद कर डाला. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपने शासन काल में लूट खसोट कर जनता की गाढ़ी कमाई को मूर्तियों में लगा डाला. यह बात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार दोपहर जिला मुख्यालय पर नुमाईश ग्राउंड में सपा प्रत्याशी कुंवरानी रूचिवीरा के समर्थन में आयोजित सभा में कही.
मैंने सभी वादे किए पूरे
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव में जितने भी वायदे घोषणा पत्र में किये थे उन सभी को पूरा किया गया है. इस बार जारी घोषणा पत्र के भी सभी वायदों को पूरा किया जायेगा. समाजवादी लोगों को भरोसा है कि प्रदेश में फिर से सपा की सरकार आयेगी. उनका यह भरोसा टूटने नहीं दिया जायेगा. इस बार सरकार बनने के बाद महिलाओं को एक हजार रुपये पेंशन दी जायेगी.
इसे भी पढ़िए: बड़ी खबर: हाथरस में सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं में फायरिंग, 1 की मौत व 5 घायल
थानों में चल रही पुलिसवालों की रिश्वतखोरी पूरी तरह बंद कर दी जायेगी. उन्होंने सपा सरकार की 108 एंबुलेंस, 102 एंबुलेंस, 100 डायल, कन्या विद्या धन, लैपटाप वितरण, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास आदि योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि इन योजनाओं से प्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का गठबंधन साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिये हुआ है और यह गठबंधन लंबे समय तक चलेगा.
रुचिवीरा को विधायक बनाने की अपील
उन्होंने सदर विधायक रूचिवीरा को फिर से विधायक बनाकर समाजवादी सरकार में लाने की अपील की. सभा में कुंवरानी रूचिवीरा, जिला पंचायत अध्यक्ष उदयन वीरा, पूर्व एमएलसी नसीब पठान, सौरभ सिंघल, खुश्नूद खां, सतपाल, पालिकाध्यक्ष फरीद अहमद व आमिर सिद्दीकी आदि मंचासीन रहे. जबकि सभा में उपस्थित लोगों की संख्या में हजारों में रहीं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS