सउदी अरब किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद इसी हफ्ते नौ दिन के इंडोनेशिया दौरे पर जा रहे हैं. सलमान इस ट्रिप पर अपने साथ 459 टन का लगेज लेकर जा रहे हैं. इसमें उनकी दो लिमोजिन और दो इलेक्ट्रिक एलिवेटर्स भी शामिल हैं.
आज़म खान ने उठाया हंटर सब हाथ जोड़ते रहे
बताया जा रहा है कि सामान ले जाने के लिए 572 वर्कर लगाए गए हैं. सऊदी किंग 46 साल में पहली बार दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश जा रहे हैं.
अब आप कभी भी हिला सकेंगे अपने सांसद की कुर्सी !
इंडोनेशियन प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रिप के लिए सउदी अरब किंग के साथ 459 टन (4 लाख 59 हजार किलो) का लगेज होगा. एअरफ्रीट कंपनी पीटी जासा अंगकसा सेमेस्ता के अदीजी गुनावन ने बताया कि उनकी कंपनी ने किंग का कार्गो हैंडल करने के लिए लोगों को अपॉइंट किया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS