काठमांडू. नेपाल के एक वरिष्ठ मंत्री ने आज कहा कि आंदोलनरत मधेसी दलों और अल्पसंख्यक समूहों की मांगों पर ध्यान देने के लिए उनकी सरकार नए संविधान संशोधन की दिशा में काम कर रही है.
शहरी विकास मंत्री अर्जुन नरसिंह केसी ने कहा कि सरकार असंतुष्ट दलों की चिंताओं को दूर करने की प्रक्रिया तेज कर रही है. उन्होंने कहा, संविधान में संशोधन से जुड़ा एक प्रस्ताव विजय दशमी त्यौहार के खत्म होने के कुछ हफ्तों के भीतर संसद में लाया जाएगा, जिसमें असंतुष्ट समूहों की मांगों पर ध्यान दिया जाएगा.
पिछले वर्ष मधेसियों, अधिकतर भारतीय मूल के मधेसियों, ने नए संविधान के विरोध में नेपाल के दक्षिणी जिलों में प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि नए संविधान में जिस संघीय ढांचे की बात की गई है वह उनकी मांगों के अनुरूप नहीं है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS