श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों शनिवार को रात पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से दो राइफलें छीनकर फरार हो गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी शनिवार रात पुलवामा के लस्सीपोरा क्षेत्र स्थित तुमलाहाल गांव में एक चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से दो एसएलआर राइफलें छीनकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना पर संज्ञान लिया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी का पता लगाने के लिए एक विभागीय जांच का भी आदेश दिया जाएगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS