आगरा– गुरुवार को आगरा के ताजगंज स्थित कलाकृति के पास एक्टर संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान फोटो खींचने को लेकर मीडियाकर्सेमियो से विवाद हो गया। इस पर संजय दत्त के बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। कई मीडियाकर्मियो के कैमरे और सामान भी जब्त कर लिया। विवाद के तुरंत बाद मीडियाकर्मियों ने फिल्म के निर्देशक और संजय दत्त के खिलाफ तहरीर दे दी। इसके बाद शूटिंग बंद हो गई। विवाद बढ़ता देख संजय दत्त ने मोर्चा संभाला और मीडियाकर्मियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। तब जाकर मामला शांत हुआ।
बताते चलें कि आगरा में डायरेक्टर ओमंग कुमार की फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग चल रही है।
इस फिल्म में एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस अदिति राव हैं। फिल्म के कलाकार पिछले 15 दिनों से आगरा में डेरा डाले हुए हैं।
गुरुवार को जब कलाकृति के पास शूटिंग चल रही थी तो मीडियाकर्मियो के साथ कवरेज के दौरान बाउंसरों ने मारपीट कर दी।
विवाद बढ़ने पर संजय दत्त मौके पर पहुंचे और सार्वजनिक रूप से कहा-मैं माफी मांगता हूं। संजय दत्त के माफी मांगने से मामला शांत हो गया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS