इलाहाबाद। संगम नगरी में मेट्रो दौड़ाने के लिए पहली सीढ़ी पार हो चुकी है। राइट्स कं पनी ने शहर में मेट्रो के लिंए ट्रैफि क लोड का सर्वे पूरा क र लिंया है। अब 17 मार्च को कम्पनी के प्रतिनिधि सर्वे की पूरी रिपोर्ट का प्रजेंटेशन मंडलायुक्त के सामने करेंगे।
इलाहाबाद में मेट्रो के संचालन के लिंए सर्वे और डिटेल प्रोजक्ट रिंपोर्ट(डीपीआर) बनाने का काम राइट्स कंपनी को सौपा गया है। शहर में चार रू ट पर कु ल 90 किं मी में मेट्रो का ट्रैक बिछाया जाना है। डीपीआर तैयार करने से पहले मंडलायुक्त ने शहर में ट्रैफिक लोड के सर्वे के निर्देश दिए। ताकि यह तय हो सके किंन स्थानों पर मेट्रो की आवश्यकता अधिंक है और कहां-कहां पर यात्रिंयों का आवागमन ज्यादा रहता है। जिससे वहां स्टेशन बनाएं जा सकें । करीब दो माह पूर्व राइट्स ने इस सर्वे का काम शुरू कि या था जो अब पूरा हो चुका है। सर्वे पूरा होने के बाद अब कंपनी इसका डिंजिंटल डाक्यूमेंटेंशन क र रही है, ताकिं उसे मंडलायुक्त और कमेटी के सामने दिंखाया जा सके । इलाहाबाद विंकास प्राधिंक रण के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया किं राइट्स ने सर्वे का कमा पूरा कर लिंया है। अब 17 मार्च को इसका प्रजेंटेशन होगा। गौरतलब है कि चार दिंशाओं से प्रस्ताविंत रू ट में शहर के हाईकोर्ट, महत्वपूर्ण कार्यालय, पर्यटन स्थल, शिक्षण संस्थाओं, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों को शामिंल करने की कोशिश की गई है। ट्रेन चालू होने से शहर के लाखों लोग रोज जाम में फसने से बचेंगे।
चारों दिशाओं का इस कार होगा रू ट
रूट एक : मनौरी से झूसी टर्मिनल
मनौरी(टर्मिनल), एयरफ ोर्स स्टेशन बम्हरौली, ट्रांसपोर्टनगर, हरवारा, सुलेमसराय, चौफटका , हाईकोर्ट, इलाहाबाद जंक्शन, सिविल लाइंस बस स्टेशन, पीडी टंडन, केपी कालेज, तुलारामबाग, संगम जंक्शन, गोविंन्द बल्लभ पंत संस्थान, झूंसी, न्याय नगर, त्रिंवेणीपुरम, चक हरिहर।
रूट दो : इलाहाबाद बाईपास से करछना टर्मिंनल
इलाहाबाद बाईपास, जलालपुर-प्रतापगढ़ रोड क्रासिंग, शांतिपुरम आवास योजना, फाफामऊ रेलवे स्टेशन , एमएनएनआईटी कैंपस, गोविंंदपुर, आईईआरटी, आश्रम पार्क, टैगोर टाउन, सोहबतिंयाबाग, कीडगंज, नैनी रेलवे स्टेशन, आईटीआई, प्रयाग रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद विंश्वविंद्यालय, आनंद भवन; आश्रम पाक, टैगोर टाउन, सोहबतिंयाबाग, कीडगंज, नैनी रेलवे स्टेशन, आईटीआई, यूपीएसआईडीसी, करछना, को हड़ार क्रसिंंग।
रूट तीन : सूबेदारगंज से संगम जंक्शन
सूबेदारगंज, चौफटका , लूक रगंज, खूसरोबाग, नुरूला रोड, कोतवाली, सर्राफा बाजार, खुल्दाबाद, कीडगंज।
रूट चार : दक्षिंण अरैल से इरादतगंज
एसटीपी महेवा पट्टी, इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट, मामा-भांजा क्रासिन्ग, सीओडी गेट क्रासिन्ग , इरादतगंज ।
Facebook
Twitter
Google+
RSS