श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर गुरुवार को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी के मद्देनजर बंद का ऐलान किया गया था। जिसके बाद आज शुक्रवार को श्रीनगर में अलगाववादियों के विरोध मार्च को रोकने के लिए अधिकारियों ने कई इलाकों में प्रतिबंध लगा दिया। पुलिस के अनुसार, प्रतिबंधित इलाकों में पैदल यात्री और वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं है। पूरे शहर में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें : संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की फांसी की बरसी, कश्मीर बंद
अलगाववादियों ने सोनावर क्षेत्र में स्थित भारत व पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओडीआईपी) के मुख्यालय तक मार्च का आह्वान किया है। बता दें कल अफजल गुरु की चौथी बरसी थी। जिसके मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। घाटी में बाजार, सार्वजनिक परिवहन के साधन और शिक्षण संस्थान बंद हैं और बहुत कम संख्या में निजी वाहनों को सड़कों पर देखा जा रहा था। अलगाववादियों ने अफजल की फांसी के विरोध में घाटी में बंद का आह्वान किया था। अफजल जम्मू-कश्मीर के डू आबगाह गांव का रहने वाला था। सुरक्षाबलों ने सोपोर कस्बे को सील कर दिया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS