श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की सेना से मुठभेड़ का सिलसिला अभी थमा नहीं है। शनिवार को प्रदेश के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
मुठभेड़ के दौरान ही सेना का एक जवान घायल भी होगा। मामले में रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि दुबजान गांव के एक घर में 4 आतंकी छिपे हुए हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी शुरू कर दी।
इस दौरान इलाके को घेर लिया गया। बाद में आतंकवादियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल उस घर की तरफ बढऩे लगे तो उसमें छिपे आतंकी फायरिंग करने लगे।
सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में एक आतंकी ढेर हो गया। इस दौरान घायल हुए जवान की हालत स्थित बताई जा रही है।
#JKOps One terrorist killed in an encounter in Shopian, South Kashmir, Ops in progress. One AK 47 and ammo recovered.@ adgpi
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) November 5, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS