हालही में शेखर सुमन ने एक हीरोइन पर ट्वीट किया और इस ट्वीट में शेखर सुमन ने उसे ‘कॉकीन एक्ट्रेस’ कहा. भले ही शेखर सुमन ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम न लिया हो, लेकिन लगता है सोशल मीडिया ने अपने आप ही इस हीरोइन का नाम कंगना रनौत मान लिया है और इससे शेखर सुमन काफी सकते में हैं.
सलमान जैसे केस में फसीं भाग्यश्री, बेगुनाही के सुबूत पेश करते नहीं थकते पति हिमालय
One cocained actress was carrying the burden of her non existent stardom.She has fallen flat on her face n how.Guess this is poetic justice.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 27, 2017
हालांकि शेखर सुमन की मानें तो वह किसी और की ही बात कर रहे थे और बारे में उन्होंने ट्विटर के अपने अनवैरिफाइट अकाउंट से ट्वीट किया. बता दें कि विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘रंगून’ शुक्रवार को रिलीज हुई है और इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडी शुरुआत मिली है.
पहचान को लेकर मुश्किल में पड़े रजनीकांत के दामाद धनुष!
Im horrified at the paid lackeys and sycophants who have jumped in defence of a lumpen so- called star.shame on you,you paid twitteratis.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 27, 2017
हालांकि फिल्म को मिली इस ठंडी शुरुआत के बावजूद कंगना रनौत के एक्टिंग को सभी ने सराहा है. बता दें कि शेखर सुमन ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘ एक कोकीन का सेवन करने वाली एक्ट्रेस अपने नामौजूद स्टारडम को ढो रही थी.
अनुष्का शर्मा को आया गुस्सा, लिख डाली मीडिया वालों को गालियाँ!
वह अपने मूंह के बल गिरी है और देखिए कैसे. यह एक तरह का न्याय है.’ उन्होंने भले ही इस ट्वीट में किसी का नाम न लिखा हो लेकिन ट्विटर में लोगों को यह तय करने में देर न लगी कि यह ट्वीट कंगना रनौत के लिए किया गया है.
कंगना रनौत के बचाव में ट्वीटर पर उतरे लोगों को शेखर सुमन ने ‘पेड ट्विटर कह दिया. शेखर ने ट्वीट किया कि मैं ऐसे चमचे और पेड समर्थकों से डरा हुआ हूं जो बिना किसी वजह से ऐसे सितारे के बचाव में आ गए हैं.
शादी से पहले ही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हुईं प्रेग्नेंट!
बता दें कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ कंगना की नजदीकिया रही हैं और पिछले साल ऋतिक रोशन के साथ हुए कंगना के विवाद के समय अध्ययन सुमन ने कंगना पर रिलेशनशिप के दौरान गालियां देने और बदतमीजी करने के आरोप लगाए थे.
भाई की शादी में कुछ यूँ मस्ती करता नज़र आया कपूर खानदान…
इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह डाला था कि कंगना एक ड्रग एडिक्ट हैं! शेखर सुमन का किया गया ये ट्वीट फिर से इस विवाद को हवा दे रहा है. शेखर सुमन के इस ट्वीट के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया है.
ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद शेखर ने अपनी सफाई में एक और ट्वीट किया कि उनका यह ट्वीट किसी अन्य व्यक्ति के लिए था.
Tweets by shekharsuman7
बता दें कि शेखर सुमन संजय दत्त के साथ इन दिनों फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग कर रहे हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS