लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर लंबे समय से चल रही रार पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि ‘अखिलेश यादव ही अगली बार भी मुख्यमंत्री होंगे. मैं तो यह बात स्टाम्प पर लिखकर देने के लिए तैयार हूं.’ सपा मुख्यालय में आयोजित जिलाध्यक्षों के सम्मेलन में शिवपाल ने यह घोषणा की. उन्होंने 5 नवंबर को होने वाले रजत जयंती समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुट जाने की हिदायत भी दी.
शिवपाल ने बैठक के दौरान कहा कि पता नहीं, लोग क्यों बेकार की बातें कर रहे हैं. अखिलेश ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री भी बनेंगे.
उन्होंने कहा, ‘मैं तो इस बात को स्टाम्प पर लिखकर देने के लिए तैयार हूं. पार्टी के पास बहुमत आने पर अखिलेश यादव ही प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. कुछ लोग बेकार की बात कर रहे हैं और पार्टी का भविष्य भी तय कर रहे हैं’.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों से कहा, ‘यदि किसी को दिक्कत हो तो मैं ही अध्यक्ष पद छोड़ दूंगा. अब किसी भी नेता को मुख्यमंत्री या फिर नेताजी को किसी भी बात के लिए परेशान करने की जरूरत नहीं है’.
Facebook
Twitter
Google+
RSS