आगरा: ताज दीदार को आने वाले पर्यटकों के वाहन शनिवार से शिल्पग्राम में खड़े नहीं होंगे। ताज महोत्सव की तैयारियों के चलते वाहन पार्किंग करीब एक माह के लिए शिल्पग्राम से शिफ्ट की जा रही है। महोत्सव समाप्त होने तक वाहनों की पार्किंग शिल्पग्राम के सामने स्थित होटल की जमीन पर की जाएगी।
ताज महोत्सव का आयोजन इस बार 18 से 27 मार्च तक होना है। महोत्सव के लिए बजट का इंतजाम नहीं हो पाने से अभी तैयारियां गति नहीं पकड़ सकी हैं। मुख्य मंच पर प्रस्तुतियों के लिए कलाकार अभी तक तय नहीं हो सके हैं। महोत्सव में शिल्पग्राम के अलावा सदर बाजार, ग्यारह सीढ़ी पर एडीए द्वारा विकसित पार्क, आगरा कॉलेज, सूरसदन, पालीवाल पार्क में कार्यक्रम कराए जाएंगे। महोत्सव के लिए शुक्रवार को शिल्पग्राम में तैयारियां आखिरकार शुरू हो ही गई। मंच के पीछे पड़े मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही खोदे गए पार्किंग क्षेत्र को बैरीकेडिंग कर कवर किया जा रहा है, जिससे कोई हादसा नहीं हो। रंगाई-पुताई के काम की शुरुआत शनिवार से हो गयी।
उपनिदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि शनिवार से शिल्पग्राम में वाहन पार्किंग नहीं होगी। पर्यटक वाहन सामने स्थित होटल की जमीन पर खड़े होंगे। इसके लिए निकास और प्रवेश द्वार तय कर दिए गए हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS