मोरनी: हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मोरनी और नूंह खंड की लड़कियों को राज्य के किसी भी सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने पर प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
उक्त विचार हरियाणा के शिक्षा एंव पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने मोरनी के माधव गीता विद्या मंदिर द्वारा मनाए जा रहे वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों एंव अभिभावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का कोई रंग नहीं है, और शिक्षा कोई व्यवसाय नहीं है, बल्कि एक सेवा भाव है। स्कूली बच्चों को शिक्षा देना कर्म व धर्म दोनों है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुरुक्षेत्र गीता स्थली बना हुआ है, उसी प्रकार मोरनी का माधव गीता विद्या मंदिर भी संस्कार का केंन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ संस्कारवान बनाएं। जब स्कूली बच्चे संस्कारवान होंगे, तभी प्रदेश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा।
उन्होंने मोरनी के माधव गीता विद्याा मंदिर को 21 लाख रुपए जिसमें 11 लाख अपने निजी कोष से तथा 10 लाख जिला परिषद के कोष से स्कूल को दान स्वरूप दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसे आने वाले दिनों में सीनियर सैकेंडरी का दर्जा भी दिलवाया जाएगा। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी (न) जगदीप ढ़ाडा, कर्नल राम सरूप, जगन्नाथ शर्मा, डा. श्रीपाल ईश्वर जिदल रमाकांत, जिला परिषद की वाइस चेयरमैन बबली शर्मा, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य पवन धीमान, जिला शिक्षा अधिकारी हरमेन्द्र सैणी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुजाता राणा, बलजीत राणा, पंचायत समिति के चेयरमैन कमलदीप, वाइस चेयरमैन निर्मल कौर, सरपंच माम चंद मौजूद रहे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS