शाही शादी का ट्रेंड भारत में तेज़ी से बढ़ रहा है. हाल ही में हुई एक शाही शादी काफी चर्चा में है, जिसमें 30 हज़ार के करीब मेहमान पहुंचे. यह शादी औरंगाबाद में महाराष्ट्र राज्य भाजपा के अध्यक्ष रावसाहब दानवे के पुत्र और भोकरदन से विधायक संतोष दानवे की है.
VVIP Wedding for MLA son of Maharashtra BJP chief Raodaheb Danve, Santosh Danve | pic.twitter.com/i3nFWRXejr
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) March 2, 2017
शादी का आयोजन करने के लिए मध्ययुगीन महल जैसे स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया.
कौन कौन पहुंचा शादी में
इस शाही शादी में आम से लेकर राज्य के वीवीआईपी और सरकारी अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा.
शादी में राजनीतिक मेहमानों में प्रदेश के शिवसेना के दो मंत्री, विपक्ष के नेता और विधायक शामिल रहे. लेकिन शादी से शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे और बड़े पार्टी नेता नहीं पहुंचे.
कड़े सुरक्षा इंतज़ाम के बीच हुई शादी
इस शाही कार्यक्रम में पुलिस की कड़ी नज़र रही. पूरे कार्यक्रम में पुलिस ने ड्रोन के जरिये कार्यक्रम पर नज़र रखी.
बीजेपी का जलवा
पिछले साल दिसंबर में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शाही शादी हुई थी. दानवे के घर हुई शादी में भी वैसी ही ठाठ दिखी.
गडकरी के यहाँ वीवीआईपी मेहमानों को लाने के लिए 10 चार्टर्ड प्लेन लगाए गए थे. इस शादी में राजनाथ सिंह, अमित शाह, फडणवीस, मोहन भागवत, मेनका गांधी और बाबा रामदेव शामिल हुए थे.
इससे पहले नोटबंदी के दौरान कर्नाटक बीजेपी के नेता जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी रेड्डी की शादी भी सुर्खियों में थी. मामले ने इसलिए तूल पकड़ा था क्योंकि केंद्र सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था. देश भर में नोटों की किल्लत थी उसके बाद भी ने 500 करोड़ की शादी की थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS