बॉलीवुड ऐक्टर शाहिद कपूर के फैन्स देशभर में हैं लेकिन ये एक्टर तो किसी और के ही गुण गाते फिर रहा है. उन्होंने भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट की सराहना करते हुए उन्हें अपनी प्रेरणा करार दिया.
आखिर आलिया को कौन मारना चाहता है
शाहिद कपूर के लिए बबीता का ट्वीट
बबीता ने ट्विटर पर शाहिद से कहा, ‘शाहिद सर, मैंने अखबार में पढ़ा है कि आप बबीता फोगाट की भूमिका निभाना चाहते हैं. दंगल 2 से आपकी यह इच्छा पूरी होगी.’
@shahidkapoor sir i read in newspaper anywhere ki aapki wish h ki aap babita phogat ka roll play kare dangal 2 se ye wish puri hogi aapki
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 24, 2017
इस पर शाहिद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हाहाहा, बबीता तुम कितनी प्यारी हो. सचमुच एक प्रेरणा हो.’ बबीता और उनकी बहन गीता फोगाट का किरदार आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ के साथ पर्दे पर दर्शाया गया है. इसका निर्देशन नीतेश तिवारी ने किया था.
अंकिता को छोड़ सुशांत इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं ड्राइव
दंगल का जलवा
वैसे दंगल में दिखाई गई इन दोनों बेटियों की कहानी ने सबको दिलों को इस कदर छुआ कि सिनेमाघरों से फिल्म हटने का नाम नहीं ले रही थी. हमारे देश में स्पोर्ट की हालत कुछ खास नहीं है, जिसके चलते खिलाडियों को बहुत तकलीफें झेलनी पड़ती है उसका भी एक अंश इस फिल्म में दिखाई दिया.
वैसे अगर बात करे शाहिद की तो उनकी एक्टिंग कमाल की है और अगर वो दंगल 2 में कुश्ती करते हुए दिखेंगे तो बात ही होगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS