बॉलीवुड के एक्टर भी आये दिन कुछ न कुछ कहते ही रहते हैं, जिनसे वो लोगो के बीच पोपुलर हो जाते हैं. वैसे इन एक्टर्स की बात सब मानते भी जल्दी हैं. ऐसा ही कुछ शाहिद कपूर ने कहा कि किसी तरह की नशे की लत किसी के भी सेहत के लिए ठीक नहीं है. अब लोग इसे किस हद तक माने वो तो उनकी मर्ज़ी है. शाहिद की फिल्म ‘रंगून’ हाल ही में प्रदर्शित हुई है.
सबसे बड़े सेक्स सिम्बल बनना चाहते हैं रणवीर
शाहिद कपूर ऐसे रखते है अपना खयाल
शाहिद ने गुरुवार को अपने प्रसंशकों के साथ बातचीत की. इस दौरान एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि क्या उनकी कॉफी के अलावा कोई दूसरी भी लत है?
दीपिका के लिए मायने नहीं रखता रोमांस
इसके जवाब में शाहिद ने कहा, ‘नहीं. अगर कॉफी भी ज्यादा पीते हैं तो कम कर दीजिए. किसी भी तरह की लत आपके लिए अच्छी नहीं है.’ एक दूसरे प्रशंसक ने शाहिद से पूछा कि क्या ‘उड़ता पंजाब’ में टॉमी की भूमिका करते समय किसी तरह दवा का इस्तेमाल किया था? इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं, जिस तरह कोई एक हत्यारे की भूमिका निभाता है, लेकिन वास्तव में वह ऐसा गुनाह नहीं करता है, उसी तरह किया.’
संजय दत्त को क्यों मांगनी पड़ी माफ़ी
शाहिद (36) ने स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म ‘कमीने’ की अगली कड़ी नहीं आएगी. शाहिद अपनी अगली फिल्म में निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ पद्मावती में काम कर रहे हैं. इसके दूसरे सितारों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS