शाहरुख़ खान की एंट्री हुई थी छोटे पर्दे से और तब से लेकर अबतक उन्होंने टीवी का साथ नहीं छोड़ा. यही करण है कि अब अपने तमाम फैन्स का दिल जीतने शाहरुख़ खान अब छोटे परदे पर फिर से टीवी पर एंट्री मार रहे हैं.
मोनालिसा का मदहोश करने वाला वीडियो
मेन बात तो ये है कि इस बार वह टीवी पर किसी शो में फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं, बल्कि अपना ही शो लेकर आ रहे हैं. जल्द ही किंग खान एक नए शो ‘टेड टॉक्स- नई सोच’ में दिखाइ देंगे.
टेड का मतलब है- तकनीक, मनोरंजन और डिजाइन. इसकी लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है और पहले स्पोंसर्स की जानकारी को अभी छुपाकर रखा गया है. अभी तक केवल इस बात का खुलासा हुआ है कि इस शो के पहले एपिसोड में एक मेल और एक फीमेल स्पीकर होंगे.
शादी से पहले ही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हुईं प्रेग्नेंट!
शाहरुख़ खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा , मेरा मानना है, ‘टेड टॉक्स- नई सोच’ भारतभर के लोगों को प्रेरित करेगा. यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिससे मैं जुड़ाव महसूस कर सकता हूं. मेरा मानना है कि मीडिया केवल एक ज़रिया है, जो बदलाव के लिए आपको प्रेरित कर सकता है. इस शो में अलग सोच पर चर्चा और बातचीत की जाएगी.’
जेनिफर विंगेट को ऐसा क्या हुआ कि सबको कह दिया गेट आउट!
क्या है शाहरुख के शो का कॉन्सेप्ट
शाहरुख का शो वीडियो सीरीज टेड टॉक्स पर आधारित है जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लोग जिंदगी से जुड़ी समस्याओं को सामने रखते हैं. वीडियो सीरीज में कई फील्ड्स के लोग बतौर स्पीकर आकर अपना विजन शेयर करते हैं.
‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के फैन्स के लिए खुशखबरी, आ सकता है शो वापस!
बता दें कि टीईडी का फुल फॉर्म टेक्नोलॉजी, मनोरंजन और डिज़ाइन है और शो का आधार भी यही तीन चीजें हैं. इसकी शुरुआत एक कॉन्फ्रेंस के तौर पर 1984 से हुई थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS