नई दिल्ली: क्या आपको पता है कि शाहरुख़ खान कभी भी जिम नहीं गए? आप सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा है तो शाहरुख खान के सिक्स पैक एब्स कहां से आए. दरअसल शाहरुख खान के घर में ही जिम है और वह कभी घर से बाहर किसी जिम में कभी नहीं गए. लेकिन हाल ही में शाहरुख खान पहली बार एक जिम में गए, लेकिन एक्सरसाइज करने के लिए नहीं बल्कि अपने ट्रेनर प्रशांत को बधाई देने……
अपनी सबसे मस्त मौला मूवी में नही नज़र आयेंगे आमिर
शाहरुख़ खान नही गये थे कभी जिम
दरअसल शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने जिम ट्रेनर प्रशांत के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में शाहरुख खान, प्रशांत की काफी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने अपने इस वीडियो में बताया कि प्रशांत पिछले 20 साल से शाहरुख को ट्रेनिंग दे रहे हैं….
शाहरुख खान काफी विज्ञापनों में नजर आते हैं, लेकिन लगता है अपने फिटनेस ट्रेनर के लिए शाहरुख का यह बधाई वीडियो काफी काम आने वाला है. शाहरुख ने जिस जिम में अपना वीडियो शेयर किया है वह एकदम नया लग रहा है और शाहरुख ने अपने फिटनेस ट्रेनर की इस जिम में आने का न्योता भी अपने फैन्स को दे दिया है…….
शाहरुख ने यह वीडियो ‘बॉडी स्कल्पचर’ नाम की एक जिम में शूट किया है. शाहरुख ने वीडियो में बताया है कि वह अपने घर के अलावा कहीं भी ट्रेनिंग नहीं करते हैं लेकिन यह पहली बार है जब वह किसी जिम में पहुंचे हैं…..
Facebook
Twitter
Google+
RSS